Loading election data...

पलामू में ट्रक समेत दो लाख के पोस्ते की भूसी जब्त, दो गिरफ्तार

चेकिंग के क्रम में सतबरवा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया. उसमें खाली कैरेट लदा हुआ था. जांच में कैरेट के नीचे बोरा मिला. उसमें पोस्ता का भूसी भरा था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2023 2:18 AM

रांची रोड चियांकी चेकपोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पोस्ता की भूसी लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची की तरफ से ट्रक में पोस्ता भूसी लाया जा रहा है. इस सूचना पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

उन्होंने बताया कि चेकिंग के क्रम में सतबरवा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया. उसमें खाली कैरेट लदा हुआ था. जांच में कैरेट के नीचे बोरा मिला. उसमें पोस्ता का भूसी भरा था. इसी दौरान चालक समेत दो लोग ट्रक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. इनमें ट्रक चालक मोहम्मद फैजान व ट्रक मालिक शहजाद शामिल हैं. ट्रक से जब्त 700 किलो पोस्ता की भूसी का मूल्य लगभग दो लाख बताया जा रहा है.

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि झारखंड में पोस्ता का भूसी 200 से 300 रुपये किलो मिलता है. लेकिन यह पंजाब में दो से तीन हजार रुपये किलो बिकता है. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि ट्रक का बकाया इएमआइ का लोन जमा करने के लिए पोस्ता भूसी का अवैध कारोबार कर रहे थे. पोस्ता भूसी को खूंटी से लोड कर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था.

पोस्ता भूसी 300 कैरेट के बीच में छुपाया हुआ था. जो 54 बोरे में भरा हुआ था. पुलिस ने ट्रक सहित 300 कैरेट को भी जब्त कर लिया है. चेकिंग अभियान में सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार, आरक्षी निरंजन कुमार, हृदयानंद, अमित कुमार उपाध्याय व चालक रामलाल शर्मा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version