बालिका गृह से दो नाबालिग बहनें भागीं, दो घंटे बाद लोगों ने पहुंचाया
बड़ी बहन दुष्कर्म पीड़िता जबकि छोटी बहन मंदबुद्धि की है
मेदिनीनगर.
शहर थाना क्षेत्र के बीसफुटा पुल रोड पंचवटी नगर में संचालित बालिका गृह से दो नाबालिग बहनें मंगलवार की सुबह भाग निकली थीं, जिन्हें दो घंटे बाद बरामद कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें पिछले एक वर्ष से बालिका गृह में रह रही हैं. साथ में उनका एक भाई भी रहता है. उनके भागने की भनक संचालक को भी नहीं लगी. इधर, भागने के बाद दोनों बहनें सुदना अघोर आश्रम मोड़ के पास गुमसुम बैठी हुई थीं. स्थानीय लोगों ने अंदेशा होने पर दोनों से पूछताछ की, तो दोनों बहनें रोने लगीं. काफी पूछताछ के बाद 16 वर्षीय नाबालिग ने बताया कि वह बालिका गृह में रहती है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सुबह करीब सात बजे दोनों को टेंपो से बालिका गृह पहुंचाया. तब बालिका गृह के संचालक विकास इंटरनेशनल संस्था के सचिव रामप्रसाद गुप्ता ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों नाबालिग अपने भाई के साथ बालिका गृह में रहती हैं. तीनों अनाथ हैं. एक वर्ष पहले उन्हें बालिका गृह में लाया गया था. बड़ी बहन 16 वर्ष की है. वह दुष्कर्म पीड़िता है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला चल रहा है. जिसमें उसकी गवाही होना है. वहीं छोटी बहन मंदबुद्धि की है. सचिव के अनुसार पूछताछ के दौरान दोनों बहनों ने बताया कि वह तीन मंजिला भवन में लगी पाइप के सहारे नीचे उतर कर घर जाने के लिए निकली थीं. पाइप से उतरने के दौरान छोटी बहन गिर गयी, जिससे उसके पैर में चोट लग गयी. चोट लगने के कारण वह चल नहीं पा रही थी. किसी तरह दोनों अघोर आश्रम मोड़ पर पहुंचीं और वहीं बैठ गयीं. संस्था के लोगों ने उसका इलाज कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है