दो नाबालिक को रेस्क्यू किया
रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग को रेस्क्यू किया है.
मेदिनीनगर. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग को रेस्क्यू किया है. इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी लाल यादव ने बताया कि मंगलवार शाम 6.45 बजे आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के निरीक्षक ने मोबाइल से सूचना दीया कि दो नाबालिग घर से लापता हैं. उन दोनों का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा गया. जिसके बाद दोनों नाबालिक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर डेहरी ऑन सोन जाने की तैयारी में थीं. पुलिस इंस्पेक्टर ने दोनों का फोटो रेलवे सुरक्षा बल के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा. डालटनगंज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी देखने पर पता चला कि दोनों लडकी उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय मे बैठी हुई है. निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने वहां पहुंच कर पूछताछ की, तो दोनों इधर-उधर की बात बता रही थी. दोनो को वेटिंग हॉल में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. दोनों के बारे में डेहरी ऑन सोन की पुलिस इंस्पेक्टर को सूचना दी गयी है. पुलिस इंस्पेक्टर डेहरी ऑन सोन ने नाबालिक की मां से बात करायी. मां ने बताया कि लड़की मेरी है. घर से भागी है. इसे रोक कर रखिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है