15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह से भागी दो नाबालिग, बरामद

पुलिस ने पकड़कर सीडब्ल्यूसी को सौंपा, सीडब्ल्यूसी ने बालिका गृह के सुपुर्द किया

मेदिनीनगर. सुदना स्थित बालिका गृह से भाग निकली दो नाबालिग को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पकड़कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. घटना रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे की है. बताया जाता है कि दोनों नाबालिग ब्रश करने के बाद बालिका गृह का गेट खोलकर निकल गयीं. इनमें एक नाबालिग पॉस्को मामले में बालिका गृह में रह रही है. दोनों नाबालिग भागकर सुदना रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंच गयी थीं व लोगों से फोन करने के लिए मोबाइल मांग रही थीं. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के निर्देश पर टीओपी प्रभारी इंद्रदेव पासवान दोनों नाबालिग को पकड़कर शहर थाना ले आये. थाना प्रभारी ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद दोनों नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने दोनों को बालिका गृह को सौंप दिया. दोनों नाबालिग पिछले एक साल से बालिका गृह में रह रही हैं. घर जाने के लिए दोनों बालिका गृह से भागी थीं. बार-बार हो रही नाबालिगों के भागने की घटना सुदना में एनजीओ विकास इंटरनेशनल द्वारा दो साल से बालिका गृह का संचालन किया जा रहा है. जहां से पिछले छह माह में तीन-चार बार नाबालिगों के भागने की घटना हो चुकी है. 15 दिन पूर्व भी दो सगी बहनें भाग निकली थीं. जिन्हें स्थानीय लोगों की सूचना पर वापस लाया गया. तीन माह पूर्व भी एक बच्ची भाग निकली थी. बालिका गृह सही तरीके से संचालित नहीं किये जाने के कारण लगातार भागने की घटनाएं हो रही है. बालिका गृह में वर्तमान में 35 नाबालिग रह रही हैं. जिसमें छह मंदबुद्धि व एक गूंगी है. चार नाबालिग अनाथ हैं. शेष 24 नाबालिग किसी न किसी मामले में यहां पर रहती हैं. रोकने का किया जा रहा है उपाय : सचिव बालिका गृह चलाने वाले विकास इंटरनेशनल के सचिव राम प्रताप गुप्ता ने बताया कि पहले बच्चियां जहां से भाग निकलती थी, वहां से उन लोगों को हटाकर दूसरे कमरे में रखा जा रहा है. एक बच्ची शौचालय की पाइप के सहारे उतरकर भाग गयी थी. उसमें सुधार कर दिया गया है. कई ऐसी बच्चियां हैं. जिनके अभिभावक उन्हें नहीं ले जा रहे हैं. फिर भी उन्हें यहां रखकर सारी सुविधा दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें