हुसैनाबाद. शहर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें बिहार के औरंगाबाद जिला के सिमरी थाना के चोरहा गांव के सोहन कुमार उर्फ छोटू व अजय कुमार शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गयी है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि बीते 24 जुलाई को हुसैनाबाद अनुमंडल गेट के समीप एक घर के पास से बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया. टीम ने चोरों के खिलाफ़ अभियान चलाया. इस दौरान सूचना मिली कि चोरी की उक्त बाइक के साथ एक युवक जपला-हैदरनगर रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के पास खड़ा है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखते ही युवक ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. बाइक में नंबर अंकित नहीं था. पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजय कुमार बताया. उसने पुलिस को बताया कि जून माह से अब तक शहर से आठ बाइक की चोरी की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद जिला के जीवा बिगहा मोड़ अंबा स्थित सोहन कुमार के गैरेज से चोरी की दो बाइक बरामद की. वहीं एक बाइक शराब के साथ पकड़े जाने पर अंबा थाना में जब्त है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर कारा भेज दिया है. वहीं गिरोह में अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है. छापेमारी में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, थाना प्रभारी संजय यादव, एसआइ अनंत सिंह, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, एसआइ नर्वदेश्वर सिंह व पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है