चार केजी गांजा व कट्टा के साथ दो लोग गिरफ्तार
पांकी पुलिस ने सूचना पर की कार्रवाई, गिरफ्तार प्रभाकर पांडेय पूर्व में भी इस मामले में जा चुका है जेल
मेदिनीनगर. पांकी पुलिस ने प्रभाकर पांडेय व सीपू पांडेय को चार केजी गांजा व एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के भुइयां कुरहा स्थित सिंचाई विभाग के पुराने जर्जर भवन के नजदीक कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की बड़े पैमाने पर खरीद-बिक्री करने वाले हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम जब सिंचाई विभाग के पुराने भवन के पास पहुंची, तो देखा कि दो व्यक्ति कुछ सामान लेकर वहां पर खड़े हैं. टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया. तलाशी में दोनों के पास से चार केजी गांजा व एक देसी कट्टा बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रभाकर पांडेय पूर्व में भी इस धंधे में लिप्त रहा है. अगस्त 2023 में भी पांकी में उसकी गिरफ्तारी की गयी थी. लेकिन उस समय वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. फरवरी 2023 में भी नावाबाजार थाना में अवैध मादक पदार्थ मामले में प्रभाकर पांडेय पर केस दर्ज है. पुलिस ने दोनों के पास से एक मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन भी बरामद किया है. छापेमारी टीम में पांकी थाना प्रभारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. विद्यालय में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, टैब बरामद मेदिनीनगर. शहर के कोयल नदी किनारे शिवाला रोड स्थित मध्य विद्यालय में चोरी की घटना में शामिल राजा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह नावाटोली के हरिजन मोहल्ला का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का एक टैब भी बरामद किया है. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आठ जून को शिवाला रोड मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा रानी गुप्ता ने चोरी के संबंध में आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने विद्यालय के कार्यालय से 10 हजार नकद व टैब की चोरी की बात कही थी. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान उक्त आरोपी को पकड़ा. वह पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. चोरी हुए पैसे के बारे में पूछे जाने पर आरोपी ने बताया कि उसे खर्च कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है