वर्चस्व की लड़ाई में अपने ही सहयोगी को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार, चार फरार
पलामू पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार आरोपी अभी भी फरार हैं. यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि कुछ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम में चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटाड़ के श्यामा चौधरी को जान से मारने की नियत से गोली चलायी थी. जिसमें श्यामा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये था. घायल श्यामा का इलाज रिम्स में चल रहा है.
चैनपुर (पलामू) : पलामू पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चार आरोपी अभी भी फरार हैं. यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि कुछ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम में चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटाड़ के श्यामा चौधरी को जान से मारने की नियत से गोली चलायी थी. जिसमें श्यामा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गये था. घायल श्यामा का इलाज रिम्स में चल रहा है.
Also Read: Covid-19 : CM हेमंत से मिले मैत्री के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव, दिये एक लाख मास्क
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार लिंडा, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने पीएमसीएच में घायल से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली थी. पुलिस अधीक्षक श्री लिंडा ने गोली चालन की घटना का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की.
छापामारी टीम ने इस घटना के दो आरोपी राजन कुमार व देवनंदन साव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि जीतू विश्वकर्मा, राजेश कुमार, संतोष कुमार व राजा कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर गोली चालन की घटना को अंजाम दिया गया है.
घायल श्यामा चौधरी व सभी आरोपी एक साथ मिलकर सेमरटाड़ इलाके अवैध कारोबार करते थे. हिस्सेदारी को लेकर हाल ही इनलोगों में आपस में मनमुटाव हो गया था. जीतू विश्वकर्मा ने इस गिरोह का संचालन कर्ता बनने के लिए श्यामा को रास्ते से हटाने की योजना बनायी थी. एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि इस घटना में एक नाबालिग भी शामिल है. एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस निरीक्षक आरआर शाही, थाना प्रभारी सुनित कुमार मौजूद थे.