भीषण गर्मी में संचालित हो रहे दो निजी विद्यालय, विभाग बेखबर

जिला प्रशासन के निर्देश की अवहेलना कर इस भीषण गर्मी में भी संचालित हो रहे हैं पांकी रोड के पोखराहा स्थित एमएसए पब्लिक स्कूल व ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:34 PM

मेदिनीनगर. पांकी रोड के पोखराहा स्थित एमएसए पब्लिक स्कूल व ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल जिला प्रशासन के निर्देश की अवहेलना करते हुए इस भीषण गर्मी में भी संचालित हो रहे हैं. यहां नर्सरी से 10वीं तक के बच्चे पढ़ने आ रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दी गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इन दोनों स्कूलों में कई बच्चे पैदल आना-जाना करते हैं. जब इस संबंध में एमएसए पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद सफीक अहमद से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि स्कूल सुबह 6.30 से 10 बजे तक संचालित किया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि भीषण गर्मी में किसके आदेश पर स्कूल संचालित किया जा रहा है, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कहा कि शुक्रवार से स्कूल बंद रखा जायेगा. वहीं ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार दुबे ने कहा कि शुक्रवार से स्कूल बंद रखा जायेगा. 18 जून से पुन: स्कूल खोला जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया था. जिसमें स्कूल की ओर से उन्हें लिखित जानकारी दी गयी है कि गर्मी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए बच्चों को बुलाया गया था. स्पष्टीकरण पूछा जायेगा : इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक रणधीर कुजूर ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में स्कूल खुलने की जानकारी मिली है. इन दोनों स्कूलों के प्राचार्य से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा कि आखिर किस स्थिति में स्कूल संचालित किया जा रहा है. स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इतनी गर्मी पड़ने के बाद छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना काफी गंभीर बात है. डीएसइ करेंगे जांच : वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है. इसकी जांच का आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक को दे दिया गया है. दोनों विद्यालय के संचालक के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version