Loading election data...

नदी में डूबने से दो बहनों की मौत

नहाने के दौरान हादसा, एक को बचाने में दूसरी भी डूबी

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:35 PM

मेदिनीनगर/छतरपुर.

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह गांव स्थित सुखनदिया नदी में नहाने गयी दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जाती है. मृतकों में अर्जुनडीह गांव के रशीद अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री सजदा खातून व 10 वर्षीय हाजरा खातून शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गांव की पांच नाबालिग बच्चियां स्नान करने सुखनदिया नदी गयी थीं. नहाने के दौरान सजदा खातून डूबने लगी. उसे डूबते देख हाजरा उसे बचाने के लिए गयी. लेकिन दोनों बहनें डूब गयीं. यह देख साथ में गयीं अन्य तीनों बच्चियां गांव पहुंचीं व परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. गांव के लोग भागे-भागे नदी पहुंचे. काफी प्रयास के बाद दोनों का शव नदी से निकाला. बताया जाता है कि सुखनदिया नदी से बालू माफियाओं द्वारा जेसीबी से बालू का उठाव किया गया है. जिसके कारण 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है. नहाने के दौरान दोनों बच्चियां उसी गड्ढे में चली गयीं. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. रशीद अंसारी की पांच संतान है, जिसमें दो पुत्रियों की मौत हो गयी. इधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश रंजन दल-बल के साथ गांव पहुंचे. दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.बालू माफियाओं की वजह से गयी जान : ग्रामीणइस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना था कि बालू माफियाओं की वजह से दो बच्चियों की जान चली गयी. बालू माफियाओं द्वारा छतरपुर के आसपास की बांकी, बटाने व सुखनदिया सहित अन्य नदियों से जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर बालू का उठाव किया जाता है. जिसके कारण नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिससे आये दिन नहाने या नदी पार करने के दौरान डूबने से मौत हो रही है. एनजीटी की रोक के बाद भी नदी घाटों से धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version