दो सड़क लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व चाकू बरामद
चैनपुर. पुलिस ने दो सड़क लुटेरों को लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को शनिवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उक्त दोनों ने 18 जून की रात करीब नौ बजे मेदिनीनगर सदर अस्पताल से घर लौट रहे लोकेया गांव के हैदरअली के साथ मंगरदाहा घाटी में लूटपाट की थी. दोनों ने हथियार के बल पर हैदरअली से बाइक, डेढ़ हजार नकद व मोबाइल लूट ली थी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में छापामारी कर निगम क्षेत्र के भट्ठी मुहल्ला से 19 वर्षीय राजा कुमार व बारालोटा के 19 वर्षीय अनुराग कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दोनों लुटेरे चैनपुर थाना क्षेत्र के नदी किनारे सेमरटांड़ में बैठे हैं, जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से लूटपाट में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, चाकू व लूटी गयी बाइक (जेएच03भी-5211) एवं मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. राजा कुमार के पास से पिस्तौल व चाकू जबकि अनुराग कुमार के पास से लूटी गयी बाइक बरामद की गयी. मौके पर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक उदीप कुमार बागवार, सहायक अवर निरीक्षक शहंशाह आलम सिद्दीकी, सहायक अवर निरीक्षक रामचंद्र चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है