स्टोन डस्ट व गिट्टी लदे दो हाइवा जब्त

अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रशासन का अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 8:49 PM

मेदिनीनगर. अवैध माइनिंग व अवैध परिवहन को लेकर रविवार को चैनपुर सीओ चंद्रशेखर कुणाल व थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने मंगरदाहा घाटी में वाहनों की जांच की. जांच के दौरान रामगढ़ के नावाडीह से आ रहे एक स्टोन डस्ट लदे हाइवा व एक गिट्टी लदे हाइवा को जब्त कर चैनपुर थाना में लगा दिया गया. स्टोन डस्ट बिना चालान के ले जाया जा रहा था. जबकि गिट्टी लदा हाइवा सतबरवा से गढ़वा जा रहा था. उस पर क्षमता से 10 टन ज्यादा गिट्टी लदा हुआ था. दोनों हाइवा को जब्त कर इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गयी है. खनन विभाग इन पर नियमानुसार फाइन लगायेगा. फाइन जमा करने के बाद ही वाहन को छोड़ा जायेगा. मालूम हो कि शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में हर हालत में अवैध माइनिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version