बिना चालान छर्री का परिवहन करते दो हाइवा जब्त
बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर एसआइ आदित्य प्रसाद व सशस्त्र बल की उपस्थिति में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

हैदरनगर. प्रशिक्षु आइपीएस सह हैदरनगर थाना प्रभारी दिव्यांश शुक्ला की सक्रियता क्षेत्र में दिखने लगी है. जिससे अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप है. बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर एसआइ आदित्य प्रसाद व सशस्त्र बल की उपस्थिति में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. आधी रात जपला की ओर से दो हाइवा आता देख उसे रुकने का इशारा किया गया. रुकने के बाद उनसे छर्री का चालान दिखाने को कहा गया. दोनों के पास चालान नहीं पाया गया. एक ने जाली चालान दिखा कर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया था. मगर पुलिस ने उस जाली चालान को पहचान लिया. दोनों हाइवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 03 एबी 5464 एवं जेएच 03 एजे 5448 को हैदरनगर थाना परिसर में लगा दिया गया है. प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि दोनों हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है