19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू में दो टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी वसूलने पहुंचे थे दोनों

पलामू में टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दोनों लेवी का पैसा वसूलने पहुंचे थे. इसी दैरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. दोनों के पास से लेवी के पैसे समेत कई सामान बरामद हुए हैं.

पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल से पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो सक्रिय सदस्य नकुल सिंह और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों के जेल भेज दिया गया है.

लेवी के पैसे समेत ये सामान बरामद

पुलिस ने यह करवाई उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस के अनुसार दोनों उग्रवादी लेवी के पैसे उगाही करने पहुंचे थे. उसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये, कुछ पर्चा, मोबाइल फोन और बाइक बरामद किया है. इसकी जानकारी डीएसपी सह प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग ने दी है.

पहले से ही करता रहा है लेवी वसूली

डीएसपी गर्ग ने बताया की गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि ये पहले भी टीपीसी के लिए विभिन्न लोगों से लेवी वसूलने का काम करता रहा है. इसके लिए ये छतरपुर आदि जगह आते जाते रहते थे. अधिकतर लेवी की राशि कैश से डील होती थी.

उग्रवादी नेपाली की पत्नी तक को पहुंचाया जाता था लेवी

पुलिस के अनुसार नकुल व सुरेंद्र तय किए हुए लोकेशन और पार्टी के पास से लेवी के पैसे लेकर अपने सुप्रीम नेपाली को पहुंचाया करता था. अधिकांश समय नेपाली अंडरग्राउंड रहने के कारण सामने नहीं आता था. उसके जगह उसकी पत्नी लेवी का पैसा कलेक्ट करती थी.

बैंक खाता में भी होता था पैसा ट्रांसफर

जब सुरेंद्र और नकुल ने टीपीसी के लिए लेवी वसूलने का काम शुरू किया तो सारा डीलिंग कैश में होता था. बाद में ये दोनों इस काम में इतना माहिर और निडर हो गये कि ये लेवी के पैसे अपने बैंक खाते में भी लेने लगे. बैंक खाता से ही ये पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था.

आगे क्या होगी कार्रवाई

डीएसपी गर्ग के अनुसार अभी दोनों को जेल भेज दिया गया है. आगे इनके द्वारा दिए गए सूचनाओं को वेरिफाई किया जायेगा. क्रॉस चेक के बाद आगे की करवाई की जायेगी. दोनों के बैंक खातों को भी खंगाला जायेगा. इनपर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के लिए काम करने, भयादोहन करने, बैंक खाता का गलत इस्तेमाल करने संबधित विभिन्न धाराओं पर केस किया जायेगा.

क्या क्या हुआ बरामद

नकुल सिंह और सुरेंद्र सिंह के पास से 50 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल, सिम कार्ड, एक बाइक और 35 हजार MAH का दो मोबाइल बैटरी पैक और नक्सली पर्चे बरामद किए गए हैं. पर्चा में पलामू , गढ़वा, चतरा आदि जगह का उल्लेख करते हुए नक्सली गतिविधियों का जिक्र किया गया है.

Also Read: झारखंड के मोस्ट वांटेड नक्सली PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को NIA ने किया गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा में रांची पहुंचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें