कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार
किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
By Prabhat Khabar News Desk |
April 13, 2024 9:25 PM
मेदिनीनगर.
सदर थाना क्षेत्र के गनके के खैराही गांव से पुलिस ने विकास कुमार साव व चनु मोची को शनिवार की दोपहर देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि दो युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए गांव में पहुंचे हैं. इस सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों युवकों को कट्टा के साथ पकड़ा गया. विकास कुमार साव को पकड़ने के बाद चन्नू मोची भागने लगा, जिसे जवानों ने धर दबोचा.