15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में गला रेतकर दो युवकों की हत्या

बताया जाता है कि इस घटना के आरोपी रामा चौधरी को वर्ष 2020 में गोली मारी गयी थी. वहीं उसके सगे भाई आरोपी श्यामा चौधरी पर वर्ष 2022 में गोली चली थी.

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गांव के राजेश साव व सुजीत भुइयां उर्फ बौधा की रविवार को गला रेत कर हत्या कर दी गयी. राजेश साव की हत्या सुबह करीब 7.20 बजे जबकि सुजीत भुइयां की हत्या आठ बजे के करीब की गयी है. घटना का कारण बालू उठाव को लेकर विवाद बताया जाता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव के साथ करीब एक घंटा कोयल पुल जाम रखा. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार राजेश साव व सुजीत भुइयां सेमरटांड़ से सटे कोयल नदी के किनारे शौच के लिए गये थे. इसी क्रम में अपराधियों ने राजेश साव को पकड़ कर उसका गला रेत दिया. वहीं सुजीत भुइयां भाग कर कोयल नदी के दूसरी ओर मेदिनीनगर शहर के नावाटोली पहुंच गया. वहां उसके थक कर गिरने के बाद पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे पकड़ कर पेट और बांह में चाकू से वार किया. उसके बाद गला रेत दिया. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में सात अपराधी शामिल थे. मृतक सुजीत भुइयां के छोटे भाई राजा भुइयां ने बताया कि वर्ष 2019 में बालू ढुलाई के लिए ट्रैक्टर खरीदा था. जिसके बाद बालू उठाव को लेकर विवाद होता रहता था. इस घटना का मुख्य आरोपी श्यामा चौधरी और रामा चौधरी ट्रैक्टर को हमेशा पुलिस से पकड़वा देते थे. जिसे लेकर उनसे मनमुटाव होते रहता था. उसने बताया कि सुजीत व राजेश प्रतिदिन शौच के लिए कोयल नदी के किनारे जाते थे. घात लगाये अपराधियों ने सुनसान जगह का फायदा उठाया.

हत्याकांड के आरोपियों पर चल चुकी है गोली

बताया जाता है कि इस घटना के आरोपी रामा चौधरी को वर्ष 2020 में गोली मारी गयी थी. वहीं उसके सगे भाई आरोपी श्यामा चौधरी पर वर्ष 2022 में गोली चली थी. इलाज के बाद वह पुन: अवैध बालू कारोबार में सक्रिय था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस घटना को प्रतिशोध में अंजाम दिया गया है. मृतक राजेश साव के पिता देवनंदन साव ने बताया कि साजिश के तहत पुत्र की हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर सुजीत भुइयां व राजेश साव के परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे.

दोनों मृतकों का रहा है आपराधिक इतिहास

दोनों मृतकों का अापराधिक इतिहास रहा है. इनके खिलाफ चैनपुर व पाटन थाना में मामला दर्ज है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार व चैनपुर थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि घटना दो जगह हुई है पर एक ही कड़ी से जुड़ी हुई है. पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गांव के कोयल नदी किनारे की जबकि दूसरी घटना शहर थाना के नावाटोली कोयल किनारे की है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अनुसंधान जारी है. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों मृतक का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. इनके परिजनों द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है. अभी दोनों के परिजनों द्वारा दाह संस्कार कराया जा रहा है. दाह संस्कार के बाद परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें