डायन बिसाही के विवाद में चाचा ने भतीजे को पीट-पीट कर मार डाला, सात पर नामजद प्राथमिकी

उरसुला गांव में डायन बिसाही को लेकर हुए विवाद में चाचा ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर 20 वर्षीय भतीजा को पीट-पीट कर मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:25 PM

विश्रामपुर. पलामू जिला के रेहला थाने के उरसुला गांव में डायन बिसाही को लेकर हुए विवाद में चाचा ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर 20 वर्षीय भतीजा को पीट-पीट कर मार डाला. इस मामले में मृतक के परिजनों ने सात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार रेहला थाना के उरसुला गांव के गुड्डू पासवान व राधेश्याम पासवान के बीच पिछले एक वर्ष से डायन बिसाही को लेकर विवाद चल रहा था. राधेश्याम पासवान व उसके परिजन गुड्डू पासवान की पत्नी रेणु देवी को डायन कह कर प्रताड़ित करते रहते थे. जिसको लेकर दोनों पक्षों ने पहले भी कई बार झड़प हो चुका था. रविवार को शाम करीब पांच बजे गुड्डू पासवान का छोटा बेटा योगेंद्र आलू की बुआई कर खेत से घर लौट रहा था. इसी बीच राधेश्याम पासवान और उसके परिजन योगेंद्र के साथ उलझ गये और मारपीट शुरू कर दी. उन लोगों ने योगेंद्र को तब तक बेरहमी से मारते रहे, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. योगेंद्र को बचाने जब उसके पिता गुड्डू पासवान और उसकी मां रेणु देवी पहुंचीं, तो इन दोनों को भी लाठी डंडे से पीटा गया. जिससे इन दोनों के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयी है. ग्रामीणों ने घटनास्थल से किसी तरह गंभीर रूप से घायल योगेंद्र और उसके माता-पिता को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद योगेंद्र को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने राधेश्याम पासवान, उसके दामाद कोशियारा के मुकेश पासवान, बेटा लवकुश पासवान, पत्नी सोनी देवी, पुत्री बबिता देवी, टुनटुन कुमार समेत सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी करायी है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हालांकि अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version