सड़क किनारे दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रेलर, चालक घायल

शहर स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक सीजी 04 क्यूए 5920 एनएच 139 के किनारे स्थित मनोज पत्तल थाली तथा सन्ना मोबाइल दुकान से जा टकराया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:44 PM

हरिहरगंज. शहर स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक सीजी 04 क्यूए 5920 एनएच 139 के किनारे स्थित मनोज पत्तल थाली तथा सन्ना मोबाइल दुकान से जा टकराया. यह घटना रविवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भवन के पीलर को तोड़ते हुए ट्रेलर दुकान में घुस गया. इस घटना में दुकान और भवन को नुकसान पहुंचा है. वहीं 20 वर्षीय ट्रेलर चालक आकाश कुमार बुरी तरह घायल हो गया. ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक वाहन में ही फंस गया था. सूचना मिलते ही हरिहरगंज थाना के एसआइ सतीश कुमार गुप्ता, शशि शेखर पांडेय, अजय कुमार सिंह, एएसआइ मनोज दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रेलर के शीशा तोड़ कर गैस कटर से काट कर चालक को बाहर निकाला. उसे हरिहरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि चालक का बायां हाथ तथा दोनों पैरों में फ्रैक्चर है. घायल चालक की पहचान छतरपुर थाना के रुदवा गांव के टीपू यादव के पुत्र रूप में हुई है. उधर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि संभावना है कि तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. जिससे यह हादसा हुआ है. वाहन से चालक को समय पर नहीं निकाला जाता, तो उसकी जान जा सकती थी. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस जब्त कर ली है. वहीं पीड़ित दुकानदारों ने घटना की जानकारी बिहार राज्य के डालमियानगर के मकान मालिक कमलेश कुमार सिंह को दे दी है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को क्रेन की मदद से हटा कर आवागमन बहाल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version