BJP की जन आक्रोश रैली में खूब गरजीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सरकार पर किये सवालों के बौछार
झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पलामू में बीजेपी की जन आक्रोश रैली निकाली गयी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सवाल उठाया कि हर साल पांच लाख नौकरी का वादा करने वाली इस सरकार ने कितने युवाओं को नौकरी दी.
Jharkhand News: झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने गुरुवार को मेदनीनगर में जन आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी हेमंत सरकार के क्रियाकलाप पर खूब गरजीं. इस दौरान जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.
राज्य को लूट का अड्डा नहीं बनने देंगे
बीजेपी की जन आक्रोश रैली मेदनीनगर के शिवाजी मैदान से होते हुए छह मुहान चौक, कचहरी चौक होते हुए पलामू के समाहरणालय तक पहुंच कर यह रैली एक जनसभा में तब्दील हो गई. केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अबुआ राज के बबुआ मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य को लूट का अड्डा बना दिया. बालू, गिट्टी, कोयला उठाव भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है. कहा कि बिहार से झारखंड को अलग करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया. अब राज्य को भयावह समय में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का यह कर्तव्य बनता है कि इस राज्य को लूट का अड्डा नहीं बनने देंगे. कहा कि इसके लिए जितने भी आंदोलन होंगे वो किया जायेगा.
हर साल पांच लाख नौकरी का क्या हुआ
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर साल पांच लाख लोगों को नौकरी देने का जो वादा किया था, वो अब तक पूरा नहीं हुआ. साथ ही जब तक नौकरी न मिले, तब तक बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था उस वादे का क्या हुआ. सरकार केवल झूठे वादे कर जनता को दिव्य स्वप्न दिखा रही है. कहा कि इस सरकार का कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है कि वह सत्ता में बने रहे.
Also Read: देवघर और हजारीबाग में BJP की जन आक्रोश रैली, कहा- राज्य सरकार को देना होगा जनता की पाई-पाई का हिसाब
लूट, झूठ और भ्रष्टाचार की सरकार है
एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि इस सरकार में हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. राज्य में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. वहीं, जिला अध्यक्ष विजय नंद पाठक ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री का पलामू की पवित्र धरती पर आगमन हुआ है जो अपने आप हमें हम सभी का उत्साहवर्धन करने का कार्य करेगा. कहा कि इस सरकार में सिर्फ हवा-हवाई बातें होती है. धरातल पर कुछ नहीं दिखता है.
आदिवासी और दलितों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि आज दलितों और आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है और इस अत्याचार में ब्लॉक स्तर के अधिकारी से लेकर के जिला स्तर के अधिकारी भी लगे हुए हैं. जब से यह सरकार बनी है तब से लोगों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी है. अब यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
जन आक्रोश रैली में ये थे शामिल
इस मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष किसलय तिवारी, पलामू भाजपा प्रभारी विनय जायसवाल, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह, श्याम नारायण दुबे, प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, विभाकर नारायण पांडे, पूर्व सांसद मनोज कुमार, उदय शुक्ला, लवली गुप्ता, नरेंद्र पांडे, दुर्गा जोहरी, धर्मेंद्र उपाध्याय, अरविंद गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, मुन्ना चंद्रवंशी, रामचंद्र यादव, श्यामा द्विवेदी, रेणु देवी, सुजाता सिंह, जितेंद्र तिवारी, सीटू गुप्ता, नवेन्दु मिश्र, सोमेश सिंह, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन एवं सभा समाप्ति की घोषणा महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने किया.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.