केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री ने जनसंवाद किया

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रविवार को रेहला बी मोड़ के पास ग्रामीणों से जनसंवाद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:20 PM

विश्रामपुर. केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रविवार को रेहला बी मोड़ के पास ग्रामीणों से जनसंवाद किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को सत्ता में लाना आवश्यक है. पिछले पांच वर्ष में राज्य की महागठबंधन सरकार ने क्या किया है. जनता इसका आकलन करें. झारखंड में जब डबल इंजन की सरकार बनेगी, तभी राज्य का समुचित विकास होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने के लिए आम जनता को चाहिए कि विश्रामपुर विस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी को जीत दिलाये. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशक्त भारत का सपना देखा है. यह तभी सच होगा. जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा की यह सोच है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचायी जाये और उनके सपनों का झारखंड बनाया जाये. राज्य की महागठबंधन सरकार ने पिछले पांच वर्षों में लूट-खसोट किया है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. मौके पर प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है. काम के आधार पर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर सेवा करने का अवसर दें. मौके पर भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, डॉ वीपी शुक्ला, अनुज पांडेय, मनीष गुप्ता, कुकू चौधरी, रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे. मंत्री सतीशचंद्र दुबे को विश्रामपुर पहुंचते ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version