तीन दिनों तक पलामू में रहेंगे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन तीन दिवसीय पलामू दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार की दोपहर में उनका आगमन रांची में हुआ.
मेदिनीनगर. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन तीन दिवसीय पलामू दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार की दोपहर में उनका आगमन रांची में हुआ. वे देर शाम तक मेदिनीनगर पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटी थी. उनके पलामू आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने दी. उन्होंने रांची में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का स्वागत किया. इधर, जिला प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री का तीन दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया है. इसके मुताबिक केंद्रीय मंत्री पलामू के जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों साथ बैठक करेंगे. इस दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पलामू में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और उसका जायजा लेंगे. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. इसके बाद टाउन हॉल में जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक निर्धारित की गयी है. मंगलवार को ही वे हरिहरगंज क्षेत्र में दौरा करेंगे. इसी तरह बुधवार को केंद्रीय मंत्री दूरदर्शन केंद्र व एमएमसीएच का भ्रमण कर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. इसके अलावा मोहम्मदगंज के रेलवे प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है