राजनीतिक लाभ के लिए एकजुटता जरूरी

वैश्य समाज की पलामू प्रमंडल स्तरीय बैठक में ज्ञान शंकर ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:40 PM

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में वैश्य समाज की पलामू प्रमंडल स्तरीय बैठक रविवार को गांधी स्मृति टाउन हॉल में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने की. अतिथि के रूप में अखिल भारतीय वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान शंकर, प्रदेश महामंत्री संजय चौधरी, पूर्व मेयर अरुणा शंकर उपस्थित थे. ज्योति प्रकाश की जयंती पर यह बैठक आयोजित की गयी थी. मौके पर वैश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को ज्योति प्रकाश फाउंडेशन की तरफ से ज्ञान शंकर व अरुणा शंकर ने आर्थिक सहयोग दिया. ज्ञान शंकर ने कहा कि 54 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी वैश्य समाज उपेक्षित है. वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लेकिन लोगों के बंटे रहने के कारण समाज को राजनीतिक लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि वैश्य समाज एक है, इसका संकल्प लेने की जरूरत है. इसे बांटने की कोशिश न करें. श्री शंकर ने कहा कि समाज के लोग एकजुट होंगे, तभी राजनीतिक लाभ उठा सकते हैं. इस समाज के बंटने के कारण ही दूसरे लोग लाभ उठा रहे हैं. हम यह संकल्प लें कि इस कलंक को आगामी विधानसभा में धो डालेंगे. श्री शंकर ने कहा कि जो वैश्य हित का बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा. अपनी ताकत को पहचानने की जरूरत : प्रदेश महामंत्री संजय चौधरी ने कहा कि वैश्य समाज को अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. अपनी शक्ति का एहसास महसूस करने की जरूरत है. प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि हमारा संकल्प सभी वैश्य परिवारों का सर्वांगीण विकास है. समाज की गरीब महिलाअों को भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने की जरूरत है. अरुणा शंकर ने कहा कि परोपकार जैसा प्रत्येक वैश्य के खून में समाहित है. इसे अब कमजोरी समझा जा रहा है. वैश्य समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है. आगामी विधानसभा चुनाव में वोट जरूर दें. अपनी ताकत दिखायें. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए आगे आने की जरूरत है. राष्ट्र को सर्वोपरि मानकर काम करें. मतभेद भुलाकर हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें : जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज के लोग मतभेद भुलाकर मजबूती से सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. ताकि समुचित हिस्सेदारी व भागीदारी मिले. राजहंस अग्रवाल ने कहा कि बनिया को लोग कमजोर समझने की भूल करते हैं, क्योंकि हम संगठित नहीं हैं. लेकिन हमारी ताकत का अंदाजा अब लोगों को होने लगा है. क्योंकि अब वैश्य परिवार संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. गढ़वा जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज की उपजाति की उपस्थिति एक साथ जाये, तो सत्ता में बैठे लोग हमारी गणेश परिक्रमा करने लगेंगे. लातेहार जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने कहा कि बैठक में शामिल होकर वैश्य परिवार के लोगों ने एकजुटता का परिचय दिया. इस एकता को कायम रखने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन शालिनी श्रीवास्तव ने किया. मौके पर पर्यावरणविद कौशल जायसवाल, जिप सदस्य अमित जायसवाल, कृष्ण गुप्ता, अमित आनंद, प्रदीप कुमार बाबुल सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version