मेदिनीनगर : रामलखन सिंह नीलांबर-पीतांबर विवि के नये कुलपति बने हैं. जल्द ही वह पदभार ग्रहण करेंगे. कुलपति पद पर अधिसूचित होने के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कुलपति श्री सिंह ने कहा है कि किसी भी विवि की शोभा भवन से नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की प्रगति और उनकी शैक्षणिक दक्षता से होती है. इसलिए उनकी पहली कोशिश होगी कि विवि की शैक्षणिक स्तर को एक ऊंचाई दी जाये, ताकि पलामू के नीलांबर-पीतांबर विवि में पढ़नेवाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के विवि से शिक्षा के मामले में मुकाबला करने की स्थिति में हो. पहले कोशिश यह होगी कि हम राष्ट्रीय स्तर के चुनिंदा विवि में शामिल हो.
कुलपति श्री सिंह ने कहा : यह कहने की बात नहीं है, बल्कि करके दिखाना है. सभी के सामूहिक प्रयास से इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक पाठयक्रम को बढ़ावा दिया जायेगा, जिन कोर्स की पढ़ाई शुरू हो गयी है और जिनका होना बाकी है, शुरू करायी जायेगी. विवि स्थापना के बाद जो कार्य हुए हैं, उसे गति दी जायेगी. कार्य योजना तैयार कर विवि को आमूल-चूल परिवर्तन किया जायेगा, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में नीलांबर-पीतांबर को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले.