उंटारी रोड प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर किसानों का ऋण माफ करे सरकार

उंटारी रोड प्रखंड के किसान अगस्त तिवारी ने बताया कि किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान अविलंब किया जाये, ताकि किसानों को राहत मिल सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2022 6:44 AM

उंटारी रोड: पलामू में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. इस कारण किसानों के समक्ष कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों ने कहा कि पलामू में कम वर्षापात होने के कारण सुखाड़ की स्थिति बन गयी है.धान के बिचड़े खेतों में सूख चुके हैं. राज्य सरकार को राहत कार्य चलाना चाहिए.

इस वर्ष कम वर्षापात के कारण क्षेत्र पूरी तरह से सुखाड़ के जैसा लगने लगा है. धान का बिछड़ा पूरी तरह से खेत में ही सूख गया. पशुपालकों के समक्ष पशुचारा को लेकर भारी परेशानी होगी.

श्याम बिहारी सिंह, किसान

पूर्व की सरकार की किसानों को प्रति एकड़ सहायता राशि देने की योजना को वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है. लोगों ने सरकार से किसानों को प्रति एकड़ 20 से 25 हजार रुपये सहायता राशि देने तथा केसीसी ऋण वसूली पर रोक लगाने की मांग की. उंटारी रोड प्रखंड के किसान अगस्त तिवारी ने बताया कि किसानों को धान अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान अविलंब किया जाये, ताकि किसानों को राहत मिल सके.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में सुखाड़ के हालात, किसानों की चिंता बढ़ी, राहत के लिए की विशेष पैकेज की मांग

कम वर्षापात होने के कारण प्रखंड के छोटे किसान इस वर्ष ज्यादा परेशान हैं. श्री तिवारी ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि उंटारी रोड प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर सरकार किसानों का केसीसी ऋण माफ करे. किसान श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि इस वर्ष कम वर्षापात के कारण क्षेत्र पूरी तरह से सुखाड़ के जैसा लगने लगा है. धान का बिछड़ा पूरी तरह से खेत में ही सूख गया. पशुपालकों के समक्ष पशुचारा को लेकर भारी परेशानी होगी.

Next Article

Exit mobile version