एमएमसीएच में छात्रा की मौत के बाद हंगामा
डॉक्टरों के साथ धक्का-मुक्की, घटना के विरोध में धरना पर बैठे जूनियर डॉक्टर, दो घंटे अोपीडी सेवा ठप
मेदिनीनगर. पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड की 22 वर्षीय छात्रा किरण कुमारी की कीटनाशक खाने के कारण मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कीटनाशक खाने के बाद छात्रा को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में भर्ती कराया था. जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए एमएमसीएच रेफर किया गया. एमएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने एमएमसीएच में हंगामा किया. उनका आरोप था कि छात्रा का सही तरीके से इलाज नहीं किया. परिजनों ने ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों के साथ धक्का -मुक्की भी की. इससे नाराज होकर जूनियर चिकित्सक धरना पर बैठ गये. जिसके कारण करीब दो घंटे ओपीडी का कार्य ठप रहा. प्रभारी अधीक्षक डॉ आरके रंजन के समझाने के बाद जूनियर चिकित्सक काम पर लौटे. प्रभारी अधीक्षक ने कहा कि इस घटना से डॉक्टर काफी डरे हुए हैं. सुरक्षा को लेकर पूर्व में पुलिस विभाग को कई बार पत्र भेजा गया है. लेकिन अभी तक सशस्त्र पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. जिससे चिकित्सकों में कार्य के दौरान अनहोनी का डर बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है