नवजात की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

प्रसव के लिए छोटा ऑपरेशन के दौरान गर्भ में कैंची लगने से नवजात की मौत का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:48 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिला के छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित वनांचल अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की. प्रसूता की बहन साजदा बीबी ने बताया कि बहन नूरी खातून को शनिवार की दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर सरईडीह रोड स्थित वनांचल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉ सागीर ने नॉर्मल डिलीवरी कराने का भरोसा दिलाया. रात्रि में छोटा ऑपरेशन करने के दौरान नवजात को कैंची लग गयी. इसके बाद नूरी खातून की तबीयत बिगड़ने लगी, तो रात में ही डॉ सागीर ने रेफर कर दिया. जब सुबह होने पर नूरी को निजी वाहन से मेदिनीनगर ले जाया जा रहा था, तो नावा के समीप वाहन में ही उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. नवजात के शरीर में कई जगहों पर जख्म के निशान थे. हंगामा के बाद वनांचल अस्पताल बंद कर सभी कर्मी भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version