टेंडर पेपर खरीदने को लेकर हंगामा
कार्यालय में न तो विभागीय अधिकारी थे व न ही कर्मचारी
मेदिनीनगर. टेंडर का पेपर खरीदने को लेकर मंगलवार को मेदिनीनगर के बिल्डिंग डिवीजन में जमकर हंगामा हुआ. पेपर खरीदने आये लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि मंगलवार को पेपर खरीदने का अंंतिम दिन था. लेकिन विभाग में फोर्थ ग्रेड स्टाफ के अलावा न तो अधिकारी आये थे और न ही कर्मचारी. टेंडर टेबल पूरी तरह खाली था. यही नहीं विभाग की तरफ से पेपर खरीदने के लिए रविवार को री-टेंडर का विज्ञापन निकाला गया. जिसमें एक दिन का समय 18 जून अंकित है. जबकि 19 जून टेंडर भरने की अंतिम तिथि है. सोमवार को बकरीद को लेकर बैंक बंद थे. मंगलवार को पेपर खरीदने के लिए किसी तरह बैंक से डीडी बनवाया गया, तो भवन विभाग में कोई पेपर देने के लिए उपलब्ध ही नहींं थे. विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास फोन लगाया गया. लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है