शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का काम शुरू

पूर्व में बनी पांच पानी टंकी के अलावा चार नयी टंकी पुलिस लाइन, आइटीआइ मैदान रांची रोड, शाहपुर एवं हाउसिंग कॉलोनी में बनेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:08 PM
an image

मेदिनीनगर. पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू हाउसिंग कॉलोनी मैदान से शुरू हो गयी है. यह काफी हर्ष का विषय है. आखिरकार कई प्रयासों के बाद कार्य शुरू हो गया. इस कार्य को भारत की पांच बड़ी कंपनियों में एक मेसर्स आरके इंजीनियरिंग सेल्स लिमिटेड, लखनऊ ने 172 करोड़ में लिया है. जिसमें पूर्व में बनी पांच पानी टंकी के अलावा चार नयी टंकी पुलिस लाइन, आइटीआइ मैदान रांची रोड, शाहपुर एवं हाउसिंग कॉलोनी में बनेगी. श्रीमती शंकर ने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी मैदान में मिट्टी की जांच शुरू हो चुकी है. जहां पानी टंकी के अलावे अत्याधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है. जहां सभी नये इंटेक वेल से पानी लाकर सफाई करते हुए पूरे निगम क्षेत्र में नयी पाइप लाइन से शुद्ध पानी घर-घर दिया जायेगा. अब कोई घर शुद्ध जल से वंचित नहीं रहेगा. पलामू के हज यात्रियों का टीकाकरण आज मेदिनीनगर. पलामू से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों का टीकाकरण सात मई को होना है. शहर के आइएमए हॉल में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार की सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू होगा. सभी हज यात्रियों को ओरल पोलियो ड्रॉप, मेनिनजाइटिस एवं इन्फ्लूएंजा का वैक्सीन लगाया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने टीकाकरण को लेकर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दवा एवं वैक्सीन भी उपलब्ध कराया जायेगा. पलामू जिला हज कमेटी के हाजी सैय्यद शमीम अहमद एवं हाजी मोबिन अली ने बताया कि इस वर्ष पलामू से 48 लोग हज यात्रा पर जायेंगे. इनमें 13 महिलाएं भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version