Loading election data...

लातेहार में आठ माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान हैं ऊर्जा मित्र

एजेंसी द्वारा प्रमंडलीय कार्यालय में ऊर्जा मित्रों के मानदेय का भुगतान करने के लिए विपत्र भेजा जाता है. कार्यालय से उसे पारित कर अग्रसारित कर दिया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 12:35 AM

लातेहार : विद्युत प्रमंडल लातेहार के शहरी क्षेत्र के ऊर्जा मित्रों को पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिल रहा है. इस कारण ऊर्जा मित्रों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. शहरी क्षेत्रों में काम करनेवाले ऊर्जा मित्र अल्प मानदेय (कमीशन) पर काम रहे हैं. बताया जाता है कि कार्यकारी एजेंसी साई कंप्यूटर, मेदिनीगर को प्रति माह प्रमंडल से विपत्र का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन एजेंसी द्वारा ऊर्जा मित्रों को भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऊर्जा मित्रों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता मो शमशाद आलम से मानदेय भुगतान कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है.

इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ऊर्जा मित्रों का भुगतान एजेंसी साईं कंप्यूटर द्वारा किया जाता है. एजेंसी द्वारा प्रमंडलीय कार्यालय में ऊर्जा मित्रों के मानदेय का भुगतान करने के लिए विपत्र भेजा जाता है. कार्यालय से उसे पारित कर अग्रसारित कर दिया जाता है. प्रमंडल स्तर पर एक भी विपत्र लंबित नहीं है.

Also Read: लातेहार में कार की चपेट में आने से महिला गंभीर, मेदिनीनगर रेफर
बालूमाथ बस स्टैंड के समीप शौचालय का उदघाटन

लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने शनिवार को बालूमाथ बस स्टैंड के समीप जिला परिषद मद से बनाये गये शौचालय का उद्घाटन किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों को पूर्व में बने शौचालय की खराब स्थिति होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था. रखरखाव नहीं होने से कई शौचालय बेकार हो जाते है, इसलिए किसी जिम्मेवार व्यक्ति या एजेंसी को इसके रखरखाव का जिम्मा दिया जायेगा. इस अवसर पर उपमुखिया अमित गुप्ता, दिवाकर प्रसाद, मो समद, मो जहूर, बासुदेव साव, मो झमन, बिगन पांडेय, बालेश्वर साव, रंजीत गुप्ता, सोनू सिन्हा, अर्जुन साव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version