14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद का फंड जनहित के कार्यों में लगायें

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में जिप निधि की राशि अन्य कार्यों में खर्च करने पर हंगामा

मेदिनीनगर. पलामू जिला परिषद की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित ब्लॉक सी सभागार में हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने की. संचालन उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद ने किया. बैठक में चैनपुर जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने जिला परिषद फंड से लोगों को रोजगार देने व जिला परिषद की आय बढ़ाने की बात कही. सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसानों के हित में डीप बोरिंग के क्रियान्वयन का प्रस्ताव लाया. कहा कि यह चिंता की बात है कि कृषि विभाग खुद को जिला परिषद से अलग मानता है. ऐसे में जिला परिषद निधि की राशि कृषि विभाग के कार्यों में खर्च करना उचित नहीं है. इसे लेकर बैठक में काफी देर हंगामा हुआ. इसके बाद प्रस्ताव लाया गया कि कृषि विभाग झारखंड सरकार से आवंटन की मांग करे एवं तत्काल जिला परिषद निधि में उपलब्ध राशि से डीप बोर योजना का क्रियान्वयन सूखाग्रस्त क्षेत्रों में किया जाये. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से भी पंचायत में विकास का कार्य नहीं होता है. पंचायत क्षेत्र पूरी तरफ से उपेक्षित रहता है. इसलिए जिला परिषद को प्राप्त आवंटन पंचायत के विकास में ही खर्च किया जाये. राजस्व संग्रहण की समीक्षा के दौरान विश्रामपुर जिप सदस्य विजय कुमार व पाटन जिप सदस्य जयशंकर कुमार सिंह ने जिला परिषद की दुकानों से किराया समय पर नहीं वसूले जाने का मामला उठाया. इस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जिला परिषद की दुकान, डाक बंगला, बहुउद्देशीय भवन आदि का किराया 12 माह से अधिक समय तक जमा नहीं करने वालों का आवंटन रद्द किया जायेगा. जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अब जिला परिषद की बैठक प्रत्येक माह होगी. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्राप्त शिकायतों पर अब तक की कार्रवाई को लेकर जांच कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया. एक अन्य निर्णय में पलामू जिले के लिए मोक्ष वाहनों के खरीद के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी. इन मोक्ष वाहनों को विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में रखा जायेगा और वहीं से दूसरे निकटवर्ती प्रखंड क्षेत्र के लोगों को भी इसकी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में वन, शिक्षा, श्रम, कल्याण, विद्युत, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. इससे संबंधित प्रस्ताव कार्यान्वयन के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया. मौके पर जिप सदस्य अरविंद कुमार सिंह, रामलाल प्रसाद चौरसिया, प्रमोद सिंह, जयशंकर कुमार सिंह, विजय कुमार, अमित जायसवाल, अंजू देवी, छोटन सिंह, फजायल अहमद, रीता देवी, सुदामा प्रसाद, खुशबू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह समेत सभी सदस्य व विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जो प्रस्ताव लाये गये : डालटनगंज स्टेशन रोड स्थित रोटरी स्कूल के सामने जिला परिषद भवन को व्यवसाय की इकाई के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव लाया गया. इस भवन के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए निकटवर्ती स्थल पर दुकान का निर्माण किया जायेगा. वहीं नयी मोहल्ला स्थित डॉक्टर आरपी सिंह की क्लीनिक के सामने की जमीन पर भी निर्माण कार्य का प्रस्ताव लाया गया. सदर प्रखंड के पोलपोल में करगिल शहीद स्मारक की मरम्मत, सदर प्रखंड मेदिनीनगर कार्यालय के बगल में खाली जगह पर जिला परिषदीय आवासीय व व्यावसायिक इकाई के निर्माण सहित जिले के कई प्रखंडों में दुकान निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया.निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें