24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतला नेशनल पार्क में तीन बायसन की मौत के बाद संक्रमण रोकने के लिए मवेशियों का किया जा रहा टीकाकरण

बेतला : पलामू जिले के बेतला नेशनल पार्क में 20 दिनों के अंदर हुए तीन बायसन की मौत का कारण संक्रमण मानते हुए पार्क से सटे सभी गांवों में मवेशियों के टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत मुड़ू गांव से की गयी है. संक्रमण की रोकथाम के लिए पार्क के सटे सभी गांवों में मवेशियों का टीकाकरण किया जाना है. विशेषज्ञों की टीम ने बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत की जांच करने के दौरान पास के गांवों के मवेशियों का टीकाकरण करने की सलाह दी है.

बेतला : पलामू जिले के बेतला नेशनल पार्क में 20 दिनों के अंदर हुए तीन बायसन की मौत का कारण संक्रमण मानते हुए पार्क से सटे सभी गांवों में मवेशियों के टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसकी शुरुआत मुड़ू गांव से की गयी है. संक्रमण की रोकथाम के लिए पार्क के सटे सभी गांवों में मवेशियों का टीकाकरण किया जाना है. विशेषज्ञों की टीम ने बेतला नेशनल पार्क में बायसन की मौत की जांच करने के दौरान पास के गांवों के मवेशियों का टीकाकरण करने की सलाह दी है.

Also Read: हाथियों ने कटकमसांडी में मचाया उत्पात, फसल व घरों को पहुंचाया नुकसान
तेजी से किया जा रहा टीकाकरण का कार्य

बेतला नेशनल पार्क में 20 दिनों के अंदर तीन बायसन की मौत हो गयी है. इसके कारणों की पड़ताल करने पहुंचे विशेषज्ञों की टीम ने पार्क से सटे सभी गांवों के मवेशियों का टीकाकरण करने का सुझाव दिया है. अब तक बायसन की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है क्योंकि सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि संक्रमण के कारण ही बायसन की मौत हुई है. इसे देखते हुए टीकाकरण कराया जा रहा है. जंगल के बायसन (जंगली भैंसों) का भी टीकाकरण कराने की योजना है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार इसके लिए ट्रेंकुलाइजर गन का प्रयोग किया जा सकता है. इस गन के माध्यम से स्वतंत्र रूप से विचरण करते हुए जंगली भैंस का टीकाकरण किया जायेगा. रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. सभी जंगली जानवरों के रखरखाव में विशेष चौकसी बरती जा रही है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

Also Read: बनासो कोरेंटिन सेंटर में सामाजिक समरसता बनी, सभी ने खाया दीदी किचेन का खाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें