पाटन. निवर्तमान सांसद सह पलामू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पाटन पहुंचने पर उनका भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. खनवां व पाटन प्रखंड के सिक्किकला के सामने स्थित अमानत नदी पुल के पास पाटन के विधायक पुष्पा देवी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने अपने काफिले के साथ कई जगह का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर 24 अप्रैल को सुनिश्चित अपने नामांकन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया. श्री राम ने कहा कि पिछले बार जो कार्य नहीं हो पाया है.वैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का काम किया जायेगा. किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिल गयी है. प्रधानमंत्री मोदी की सोच है किसानों की आय को बढ़ाना,किसानों को आत्मनिर्भर बनाना.इस दिशा में काम हो रहा है. आने वाले पांच वर्षो में धरातल पर भी दिखने लगेगा. वहीं मंडल डैम का भी कार्य शुरू होगा. मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार, किशुनपुर मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय,अर्जुन तिवारी,गोपाल पासवान,अशोक तिवारी,सुमन गुप्ता,अजीत मेहता,लवलीन यादव,राजकुमार गुप्ता समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
वीडी राम ने किया जनसंपर्क
निवर्तमान सांसद सह पलामू लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पाटन पहुंचने पर उनका भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement