मेदिनीनगर. पलामू संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने तीसरी बार बड़े अंतर से जीत दर्ज कर पार्टी में अपनी विश्वसनीयता व जनता का भरोसा कायम रखा है. उनकी इस जीत से पलामू भाजपा में उत्साह है. अपनी जीत के बाद वीडी राम ने संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया है. तीसरी बार पलामू लोकसभा सीट से वीडी राम की जीत कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मतगणना शुरू होते ही वीडी राम ने आत्मविश्वास के साथ कहा था कि वह 100 फीसदी चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने 2,88,622 मतों से जीत दर्ज की. वीडी राम को सात लाख 62 हजार 290 मत मिले. जबकि इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को कुल चार लाख 73 हजार 668 वोट मिले हैं. पलामू कई समस्याअों से जूझ रहा है. सबसे बड़ी समस्या पेयजल, सिंचाई व रोजगार की है. वीडी राम की तीसरी बार जीतने के बाद लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी हैं. वीडी राम ने कहा कि अगले पांच साल का कार्यकाल पलामू, गढ़वा के विकास के लिए होगा. दो वर्षों में पलामू में बदलाव दिखेगा. इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए उद्योग-धंधा स्थापित करेंगे. मेदिनीनगर से हवाई सेवा शुरू कराना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि यहां के लोगों को व्यवसाय के लिए बड़े शहरों में जाने के लिए सुविधा मिल सके. जीत से उत्साहित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने वीडी राम को माला पहनाकर उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है