ठंड में गिरे सब्जियों के दाम, लागत को तरसे किसान
इन दिनों सब्जी की खेती में लगे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. उनकी लागत व मेहनत पर पानी फिरने लगा है.
मोहम्मदगंज. इन दिनों सब्जी की खेती में लगे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. उनकी लागत व मेहनत पर पानी फिरने लगा है. औने- पौने दामों पर सब्जियों की ढेर थोक भाव में बाजारों में बेचना उनकी मजबूरी है. मोहम्मदगंज बाजार में सब्जियों की खपत बड़े पैमानों पर होती है. प्रतिदिन दो से तीन पिकअप सब्जी से लदा वाहन यहां की मंडियों में पहुंचता है. इन दिनों खेतो में सबसे अधिक पैदावार फूल गोभी का होने व उसकी खपत कम होने के कारण अचानक भाव गिरा है. थोक में यह पांच रुपये, जबकि खुदरा बाजारों में 10 रुपये किलो के भाव से फूल गोभी बिकने लगी है . प्रभावित किसानों ने बताया कि खपत कम व पैदावार ज्यादा होना बाजारों में खेती का भाव गिरने का कारण होता है. यह गिरावट बस खरवास माह तक है. उम्मीद है कि 14 जनवरी के बाद सभी सब्जियों का भाव भी अचानक बढ़ेगी. मोहम्मदगंज में खरसोता, कांडी, राणाडीह, कादल कुर्मी, करदंडा व नदीपर के किसानों का खुदरा बाजार है. जबकि अधिक मात्रा में सब्जियां गढ़वा शहर के कृषि बाजार से मोहम्मदगंज में थोक बाजार पर निर्भर है.
मोहम्मदगंज में इन दिनों सब्जियों के भाव
फूल गोभी 10 रुपये , पालक 10 रुपये, मूली पांच, आलू 20 रुपये, धनिया पत्ता सौ रुपये, गाजर 20 रुपये, सेम 25 रुपये, शिमला मिर्च 120 रुपये, टमाटर 20 रुपये, लौकी 10 से 15 रुपये प्रति पीस, मशरूम बाहर का 250 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्ची 60 रुपये किलो, पत्ता गोभी 30 रुपये किलो है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है