पलामू में चला वाहन चेकिंग अभियान, 100 बाइकों का कटा चालान
बुधवार को यातायात प्रभारी रुद्रानंद सरस के नेतृत्व में छहमुहान पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
मेदिनीनगर : बुधवार को यातायात प्रभारी रुद्रानंद सरस के नेतृत्व में छहमुहान पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 100 बाइक जब्त की गयी. जिला परिवहन कार्यालय ने ऑन स्पॉट सभी वाहनों का चालान काटा. यातायात प्रभारी श्री सरस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
चेकिंग के दौरान हेलमेट व मास्क को प्राथमिकता दी जा रही है. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि बाइक दुर्घटना में हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में चोट लगने के कारण लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए दुर्घटना में मौत न हो, इसके लिए पुलिस का प्रयास है कि सभी लोग हेलमेट पहने. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने के लिए भी लोगों से आग्रह किया जा रहा है.
300 वाहनों की जांच
बुधवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश के आलोक में पड़वा पुलिस ने मेदिनीनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थाना प्रभारी श्यामलाल हांसदा ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 200 बाइक व 100 चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान बिना हेलमेट व मास्क के बाइक चालकों को कुछ के लिए रोका गया इसके बाद उनलोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
चार पहिया वाहन चालकों के वाहन के कागजात, लाइसेंस की जांच की गयी. सरकार द्वारा लाकडाउन में चारपहिया वाहनों में सवारी बैठाने का जो मानक तैयार किया है उससे ज्यादा लोगों को बैठाकर चल रहे वाहन चालकों को भी चेतावनी देकर छोडा़ गया. थाना प्रभारी श्री हांसदा ने बताया कि दो तीन दिन चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा उसके बाद पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
posted by : sameer oraon