17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से पशुपालक अौर पशु की मौत, दो घंटे सड़क जाम

आइटीआइ कॉलेज के समीप एनएच-75 पर हादसा

सतबरवा.

थाना क्षेत्र के आइटीआइ कॉलेज मरघटिया के समीप एनएच-75 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पशुपालक रविंद्र मेहता (40 वर्ष) व उसकी एक भैंस की मौत हो गयी. घटना शनिवार अहले सुबह की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखा. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अंचित कुमार दल बल के साथ पहुंचे. आक्रोशित लोगों को आश्वासन देकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा. मृतक रविंद्र मेहता सतबरवा थाना क्षेत्र के रबदा पंचायत के पीपरा कला गांव के जगदीश मेहता का पुत्र था. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन रविंद्र के पिता जगदीश मेहता भैंस चराने जाते थे, लेकिन शनिवार की सुबह रविंद्र मेहता भैंसों को लेकर चराने निकला था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में भैंस आ गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि गाड़ी रोकने के प्रयास में वाहन रविंद्र को भी कुचलते हुए भाग निकला. मृतक का एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. वाहन को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक को तीन लाख रुपये तक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

वाहन के झटके से बाइक से गिरी महिला, मौत : छतरपुर.

थाना क्षेत्र के मसीहानी गांव स्थित फोरलेन बाइपास सड़क पर भाई के साथ बाइक से बाजार जा रही एक महिला की मौत अज्ञात वाहन के धक्के से हो गयी. घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मसीहानी के उपेंद्र सिंह की 27 वर्षीय पत्नी सोनी देवी देवघर बाबा धाम जाने के लिए बैंक से पैसा निकालने और कपड़ा खरीदने के लिए भाई के साथ बाइक से बाजार जा रही थी. मसीहानी स्थित क्रॉसिंग पार करने के दौरान मेदिनीनगर की ओर से आ रहे वाहन के झटके से वह बाइक से गिर गयी. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. परिजन उसे बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया.

सर्पदंश से वृद्धा की मौत, युवक रेफर : हुसैनाबाद.

हुसैनाबाद में एक वृद्धा व एक युवक को सांप ने डंस लिया. जिसमें वृद्धा की मौत हो गयी. जबकि युवक को रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार बीती रात कुसुआ गांव का जयंत कुमार सिंह बिस्तर पर सो रहा था. इसी क्रम में उसे सांप ने काट लिया. परिजनों ने जयंत को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं शनिवार की सुबह दुलहर गांव निवासी तिलेश्वरी देवी (78 वर्ष, पति हरि मेहता) को घरेलू कार्य के दौरान सांप ने डंस लिया. परिजनों ने उसे भी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें