डायवर्सन में फंसे वाहन, छह घंटे आवागमन बाधित
एनएच-39 ब्रहमोरिया मोड़ पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए बनाये गये डायवर्सन में शनिवार की देर रात एक ट्रक फंस गया
फोटो 21 डालपीएच- 4 प्रतिनिधि विश्रामपुर : एनएच-39 ब्रहमोरिया मोड़ पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए बनाये गये डायवर्सन में शनिवार की देर रात एक ट्रक फंस गया. जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया. सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जिसके कारण लगभग छह घंटे सड़क पर आवागमन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार ब्रहमोरिया मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हो रहा है. जिसके कारण गाड़ियों की नियमित परिचालन को लेकर मिट्टी मोरम डालकर डायवर्सन बनाया गया है.डायवर्सन संकीर्ण होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है.शनिवार की देर रात लगभग दो बजे एक ट्रंक संकीर्ण डायवर्सन में खराब हो गयी.जिसके कारण अन्य गाड़ियों का निकलना बंद हो गया. सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. रविवार को सुबह आठ बजे जाम किसी तरह हटाया गया.तब जाकर परिचालन सामान्य हुआ.