सात, आठ व नौ फरवरी के बीच सभी प्रखंडों में बैठक करेगी विहिप

रविवार को शहर के गीता भवन स्थित विश्व हिंदू परिषद की बैठक जिला कार्यालय में हुयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:20 PM

मेदिनीनगर. रविवार को शहर के गीता भवन स्थित विश्व हिंदू परिषद की बैठक जिला कार्यालय में हुयी. इसकी अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने की. संचालन जिला मंत्री दामोदर मिश्रा ने किया. बैठक में सांगठनिक कार्यों की समीक्षा के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. परिषद के प्रांतीय कमेटी के निर्देश के आलोक में सात, आठ व नौ फरवरी के बीच सभी प्रखंडों में बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया. इसमें जिला प्रतिनिधि अवश्य शामिल रहेंगे. जिला में चल रहे सेवा कार्य, संस्कारशाला, संस्कार केंद्र सहित अन्य गतिविधियों को तेज करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि विहिप की सभी समिति नियमित रूप से सत्संग गोष्ठी का आयोजन करें. विहिप के अधिकारी या कार्यकर्ता साप्ताहिक सत्संग में शामिल रहेंगे. बताया गया कि परिषद के प्रांत कार्यसमिति की बैठक मार्च में होना है. मई व जून माह में परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी- मातृशक्ति का प्रशिक्षण वर्ग संचालित होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. प्रखंडस्तर पर रामायण ज्ञान परीक्षा, मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क, 12 फरवरी को संत रविदास जयंती कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर परिषद के पलामू विभाग सह मंत्री महेंद्रनाथ, संतोष यादव, किशोर पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, रूपेश कुमार, दीपक प्रसाद, विवेक सिंह, गोपाल तिवारी, दीपक प्रसाद, रवि तिवारी, सुरेश वर्मा, सोनू कुमार, हिमांशु सिंह, चित्रांश पांडेय, हिमांशु द्विवेदी, देवप्रताप द्विवेदी, उदय कुमार झा, अशोक पांडेय, कंचन गुप्ता, पप्पू गुप्ता, कनक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version