जीत अौर हार दिल्ली में नहीं, बल्कि बूथों पर तय होता है : बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताअों को दिया बूथ जीतने का मंत्र
मेदिनीनगर/विश्रामपुर. मेदिनीनगर के बैरिया में चंद्रा रेसिडेंसी व विश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित आरसीयू के स्टेडियम में शुक्रवार को भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के टिप्स दिये. कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए. पीएम मोदी के प्रति जनता में अपार विश्वास है. कार्यकर्ता अपने गांव, पंचायत व बूथों को मजबूत करें. केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में कई जनकल्याणकारी कार्य किये हैं. श्री मरांडी ने कहा कि यह आम चुनाव असाधारण है. प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिए भ्रष्टाचारी परिवारवादी पार्टियां एकजुट हुई हैं. विदेशी ताकतें भी उनका साथ दे रही हैं. लेकिन देश की जनता तो मोदी के साथ है. इसलिए इस बार भाजपा 400 पार करेगी. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में 63 प्रतिशत मत वीडी राम को मिला था. इस बार मत प्रतिशत को 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाते हुए 73 प्रतिशत तक ले जाना है. इसके लिए कार्यकर्ता जुट जायें. श्री मरांडी ने कहा कि जीत-हार दिल्ली में नहीं, बल्कि बूथों पर तय होती है. इसलिए बूथ कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक जाने के लिए प्रेरित करें. हर वर्ग के मतदाताओं को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बतायें. मोदी की गारंटी के बारे में बतायें. सम्मेलन में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सात प्रखंड और दो निकाय के सभी बूथ कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर पलामू सांसद सह भाजपा प्रत्याशी वीडी राम, विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी, विभाकर पांडेय, नरेंद्र पांडेय, सुशील कुमार चौबे, भोला चंद्रवंशी, अनुज पांडेय, सुनील पासवान, बबन राम, राजन पांडेय, अमरेश तिवारी, उपेंद्र तिवारी, विकास चौबे मंटू, ज्वाला गुप्ता, गोपाल सोनी, संतोष चौबे, सतीश्वर प्रसाद सिंह, शंभु शरण सिंह, किरण देवी सहित कई लोग मौजूद थे.