इंज्युरी रिपोर्ट देने के एवज में पैसा लेने का वीडियो वायरल
सिविल सर्जन ने कहा, शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई
छतरपुर. अनुमंडलीय अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला की इंज्युरी रिपोर्ट देने के एवज में उसके परिजनों से पैसा लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नौडीहा थाना क्षेत्र के करकटा गांव के सत्येंद्र कुमार यादव ने पलामू सिविल सर्जन और एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सत्येंद्र का कहना है कि विगत 17 जुलाई को आपसी विवाद में उसकी मां पानो देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जिसके बाद छोटे भाई विकास ने मां को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां मौजूद डॉ मृत्युंजय सिंह ने मां का इलाज किया. जब विकास ने मां की इंज्युरी रिपोर्ट डॉ मृत्युंजय सिंह से मांगी, तो उन्होंने दो घंटा अस्पताल में बैठा कर रखा. सत्येंद्र के अनुसार बाद में डॉ मृत्युंजय ने मुझसे एक हजार रुपये लेने के बाद मां की इंज्युरी रिपोर्ट दी. इसी दौरान मेरे एक सहयोगी ने डॉ मृत्युंजय सिंह का पैसा लेते वीडियो बना लिया. जब इस संदर्भ में डॉ मृत्युंजय सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सभी आरोप झूठा है. जो वीडियो वायरल किया गया है, उसमें वह नहीं हैं. फेंक वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. वहीं सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर उक्त चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है