15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकेत साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किये गये विजय शंकर

सेवानिवृत्त शिक्षक विजय शंकर मिश्र को अयोध्या में आयोजित समारोह में साकेत साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया.

मेदिनीनगर. पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के अमवा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक विजय शंकर मिश्र को अयोध्या में आयोजित समारोह में साकेत साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया. विजय शंकर मिश्रा परिमल प्रवाह साहित्यिक संस्था के पलामू के सचिव हैं. सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट की झारखंड इकाई का उपाध्यक्ष के पद का दायित्व भी दिया गया. दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय संस्था सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट द्वारा इसका आयोजन किया गया था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राम की जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम का गुणगान नामक पुस्तक सांझा संकलन का लोकार्पण के दौरान इन्हें सम्मानित किया गया. यह आयोजन काव्य गोष्ठी व देश-विदेश से आये कवि कवयित्री के लिए किया गया था. यह गोष्ठी दो सत्रों में आयोजित की गयी थी. प्रथम सत्र में सम्मान समारोह व पुस्तकों का लोकार्पण किया गया. जिसमें सभी आगंतुक कवि कवयित्री, मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि, रचनाकारों एवं साहित्यकारों को, मोमेंटो, अंग वस्त्र, माला व भगवा टोपी पहना कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में श्री मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर थे. जबकि मंच संचालन पलामू के साहित्यकार कवि डॉ रामप्रवेश पंडित ने किया. कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार रथींद्रनाथ झा, संस्था के झारखंड इकाई की अध्यक्षा ममता झा, पलामू के साहित्यकार आचार्य धनंजय पाठक, शिक्षक सुधीर कुमार दुबे, कवि सरोज कुमार आजाद सहित अन्य प्रदेशों से आये सैकड़ों कवि, कवयित्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें