साइबर फ्रॉड के शिकार हुए विजय तारा होटल के मालिक

नुमंडल मुख्यालय में स्थित होटल विजय तारा के मालिक को साइबर अपराधियों ने 60 लाख रुपये का चूना लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:15 PM

छतरपुर. अनुमंडल मुख्यालय में स्थित होटल विजय तारा के मालिक को साइबर अपराधियों ने 60 लाख रुपये का चूना लगाया. छतरपुर के प्रमुख व्यवसायी रवि शंकर सिंह होटल विजय तारा एंड रिसोर्ट के मालिक हैं. उनके साथ साइबर ठगों ने ऑन लाइन ठगी कर 60 लाख रुपये का चूना लगाया. होटल मालिक रवि शंकर सिंह ने साइबर थाना मेदिनीनगर में इसकी शिकायत की है. जानकारी के अनुसार होटल विजय तारा के मालिक रवि शंकर सिंह ने एक बड़ी कंपनी की एजेंसी छतरपुर में लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. बाद में फर्जी एजेंसी ने इन्हें एजेंसी अप्रूव होने की सूचना मोबाइल पर दी. कई तरह की सिक्यूरिटी और अन्य शुल्क के नाम पर इनसे बारी-बारी से राशि की मांग की गयी, जिसे पर फर्जी कंपनी के नाम पर मोटी रकम भी भेजते चले गये और उन्हें ठगी होने का अंदाजा भी नहीं लगा. इस तरह से रवि शंकर सिंह साइबर ठगों के मकड़ जाल मे फंसते चले गये. विगत चार -पांच दिनों में वे लगभग 60 लाख रुपये ठगों को ऑन लाइन दे चुके. जब इन्हें ठगे जाने की जानकारी हुई, तब तक साइबर अपराधी राशि डकार कर अपना मोबाइल और ऑनलाइन कनेक्शन बंद कर चुके थे. इधर फ्रॉड करने वालों से कोई संपर्क नहीं होने पर परेशान रवि शंकर सिंह ने अपने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में संपर्क किया, तो जानकारी मिली की साइबर अपराधी बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के जरिये सारी राशि हजम कर चुके हैं, अब यह मामला साइबर थाना में पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हुई है. साइबर ठगों का उद्भेदन करते हुए पैसा वापसी करने की कार्रवाई करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version