नौडीहा बाजार. प्रखंड मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर जंगलों व पहाड़ के बीच में चराई टू पंचायत बसी है. उक्त पंचायत के कोशियरा गांव में प्रमोद भुइयां के घर पास लगी जलमीनार से ग्रामीणों को लाभ नही मिल रहा है. यह इलाका अति पिछड़ा है. इस गांव में पेयजल संकट दूर करने के लिए सोलर जलमीनार लगायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया की जलमीनार में तकनीकी गड़बड़ी के कारण पिछले छह महीनों से खराब पड़ी है. ग्रामीणों ने पेयजल विभाग को इसकी जानकारी दी है. जलमीनार से 10 घरों के करीब 50 लोगों की प्यास बुझती है. जलमीनार ही ग्रामीणों का पेयजल का सहारा है. जिसके खराब हो जाने से ग्रामीणों को पेयजल का संकट बनी है. इस गांव के कमला देवी, मूर्ति देवी, बीरबल भुइयां ने बताया कि जलमीनार छह महीनों से खराब है. नल-जल योजना के तहत यह जलमीनार लगायी गयी थी. जिससे इस गांव के लोग पानी पीते हैं. सोलर जलमीनार पिछले छह माह से खराब है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि भी बेखबर हैं. गांव के लोगों ने बताया कि मुखिया को भी इसकी जानकारी दी गयी है. लोग कुआं का पानी पीने से बीमार पड़ने लगे हैं. इसका पानी पीने से ठंड में लोग खांसी सर्दी व बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. जलमीनार खराब हो जाने से लोग काफी दूर के चापाकल व कुआं से पानी ला रहे हैं. पंचायत के मुखिया ने इसकी शीघ्र मरम्मत कराने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है