बहेरवा खाड़ में सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी

आजादी के 77 वर्ष बाद गांव में बन रही है सड़क, जमीन विवाद सुलझाकर मुखिया ने निकाला समाधान

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:38 PM

हैदरनगर. प्रखंड के बरेवा पंचायत के बहेरवा खाड़ में आजादी के 77 वर्ष बाद पहली बार सड़क बनेगी. ग्रामीणों की गुहार के बाद मुखिया अशोक कुमार यादव के प्रयास से यह संभव हुआ है. शुक्रवार को पंचायत के ग्रामीणों की उपस्थिति में इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया गया. स़़ड़क बनने से बरेवा और सड़ेया पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही करीब आठ किलोमीटर की दूरी भी कम होगी. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से बहेरवा खाड़ के ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती थी. अब शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पूर्व में जमीन विवाद के कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही थी. मुखिया ने ग्रामीणों के बातचीत कर मसले को सुलझाया. अब ग्रामीणों को परिवहन सुविधा मिलेगी. मौके पर वीरेंद्र सिंह, आनंद विश्वकर्मा, नइमुद्दीन अंसारी, रामचंद्र यादव, इरफान अंसारी, वहाब अंसारी, सत्येंद्र चौहान, राजेंद्र मेहता, अमरनाथ यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version