11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पलामू में ग्रामीणों ने पुलिस टीम को बनाया बंधक, मारपीट का मामला सुलझाने पहुंची थी पुलिस

चैनपुर (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला में बुधवार (24 जून, 2020) को चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने पुलिस की टीम को बंधक बना लिया. इनका कहना था कि पुलिस एक हवलदार और उसकी पत्नी की शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के भडगावां पंचायत अंतर्गत कुरका गांव का है.

चैनपुर (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला में बुधवार (24 जून, 2020) को चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने पुलिस की टीम को बंधक बना लिया. इनका कहना था कि पुलिस एक हवलदार और उसकी पत्नी की शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के भडगावां पंचायत अंतर्गत कुरका गांव का है.

कुरका गांव के लोगों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब अनीता देवी पति राजाराम सिंह की शिकायत पर जांच करने के पुलिस की टीम गांव में पहुंची. इनका कहना था कि पुलिस प्रशासन एक आदमी की शिकायत पर एकतरफा कार्रवाई करती है. अनीता देवी ने शिकायत की थी कि गांव के मुन्ना सिंह, उसकी पत्नी मुन्नी देवी व अन्य ने मारकर उसे घायल कर दिया.

पुलिस मामले की तहकीकात करने गांव पहुंची, तो मुन्नी देवी पति मुन्ना सिंह ने बताया कि वह सुबह-सुबह कचरा फेंकने गयी थी. इसी दौरान अनीता देवी और उसकी बेटी गाली-गलौज करते हुए उसे मारने दौड़ी. इसी दौरान अनीता देवी के बेटे ने मुन्नी देवी को लक्ष्य पर ईंट फेंका. मुन्नी देवी झुक गयीं और ईंट उसकी मां अनीता देवी को लगी. इससे अनीता देवी का सिर फूट गया.

Also Read: झारखंड में अभियान सम्मान का आयोजन, जानें आखिर डीजीपी ने क्यों दिया आदेश ?

वहीं, अनीता देवी ने कहा कि मुन्नी देवी और उसके पति मुन्ना सिंह ने अन्य के साथ मिलकर उसका सिर फोड़ दिया. पुलिस के सामने मौजूद ग्रामीण योगेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, राजेंद्र सिंह, भोला सिंह, मुन्नी देवी, चिंता देवी, आरती देवी, बसिया देवी व अन्य ने कहा कि गांव का राजा राम सिंह हवलदार है. उसके तथा उसकी पत्नी के कहने पर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती है और ग्रामीणों को मुकदमे में फंसा देती है.

लोगों ने कहा कि पहले भी विजय सिंह, विनोद सिंह, परमेश्वर सिंह एवं भीम सिंह को झूठे मामले में पुलिस जेल भेज चुकी है. ग्रामीणों की मांग थी कि एसपी अथवा डीएसपी आकर मामले की जांच करें तथा दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो. साथ ही कहा कि झूठे मामलों को रद्द किया जाये.

पहले भी अनीता देवी ने गुड्डू यादव, जीतू सिंह, गणेश सिंह, विनोद सिंह, परमेश्वर सिंह, हरेंद्र सिंह समेत करीब 15 लोगों पर झूठा मुकदमा करवा चुकी है. करीब 4 घंटे के बाद एसडीपीओ संदीप कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

Also Read: मंत्री के लिए ऑफिस चाहिए था, तो झामुमो ने बीएसएल के दो क्वार्टरों पर कब्जा कर लिया

दूसरी तरफ, थाना प्रभारी सुनित कुमार ने कहा कि पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई करती है. अगर ग्रामीण के साथ कुछ गलत होता है, तो उन्हें भी आवेदन देना चाहिए. तभी दूसरे पक्ष पर कार्रवाई होगी. मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन साहू, सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश पासवान, गौतम कुमार राय सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान पहुंचे थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें