ग्रामीणों ने चार घंटे तक बाधित रखा सड़क का निर्माण कार्य

मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के भोगु गांव तक बन रही फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य सोमवार को ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक बाधित रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:07 PM

सतबरवा. भारत माला परियोजना के तहत लातेहार के उदयपुरा से मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के भोगु गांव तक बन रही फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य सोमवार को ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक बाधित रखा. इस दौरान लोगों ने सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के ठेमा व रबदा गांव के समीप अंडरपास बनाने को लेकर प्रदर्शन किया. सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की की पहल पर उचित समाधान निकालने की बात कही गयी. सीओ के आश्वासन के बाद कार्य शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों की मांग है कि ठेमा तथा रबदा गांव के समीप से गुजरने वाली फोरलेन सड़क में अंडरपास नहीं होने के कारण फुलवरिया, कुकूरबंधआ, ठेमी समेत कई गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यह सड़क कई गांवों की लाइफ लाइन है, जो प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का कार्य करती है. ग्रामीणों का कहना है कि कई गांव के पशु चारा के लिए इसी सड़क से होकर जंगल के लिए जाते हैं. चेरो वंश के प्रतापी राजा मेदिनीराय के याद में प्रतिवर्ष छठ पूजा के पारण के अहले सुबह से लगने वाला दो दिवसीय पलामू किला मेला व किला दीदार करनेवाले सैलानियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. पलामू किला एक ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे दीदार करने के लिए हमेशा सैलानियों का आवागमन लगा रहता है. ऐसे में अंडरपास नहीं होने से आये दिन दुर्घटना हो सकती है. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन तथा ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. जिसमें सड़क की दोनों ओर से 20-20 फीट सड़क कार्य को तत्काल रोकने का निर्णय लिया गया. अंडरपास बनाने को लेकर प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल के द्वारा पलामू डीसी शशि रंजन से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी सुजीत हर्ष तथा राजेश कुमार पांडे के अलावा रबदा पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी के प्रतिनिधि पूर्व मुखिया शंभू उरांव, पूर्व पंसस अरविंद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव, आशीष कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, नंददेव सिंह, सतीश सिंह, यमुना सिंह, गणेश्वर सिंह, अनिल सिंह, मनोज सिंह, अजय उरांव, पप्पू सिंह, आशुतोष सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

निर्माण कार्य को अवरुद्ध करना गैर कानूनी, वार्ता से निकलेगा समाधान : सीओ

सतबरवा अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को अवरुद्ध करना गैरकानूनी है. ऐसे में ग्रामीणों को वार्ता करनी चाहिए, ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि तत्काल सड़क निर्माण के दोनों ओर से 20-20 फीट छोड़ दिया गया है. ग्रामीणों के प्रदर्शन तथा विरोध को देखते हुए समस्या का समाधान होने के बाद निर्माण कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version