जमारी के ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार

गांव तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में है नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:58 PM
an image

विश्रामपुर. घासीदाग पंचायत के जमारी गांव के ग्रामीण लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे. ग्रामीण गांव में सड़क नहीं बनने के कारण नाराज चल रहे हैं. ग्रामीणों ने बैठक कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. सोमवार को ग्रामीण जुलूस की शक्ल में गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया. साथ ही पंचायत के अन्य गांवों के ग्रामीणों से भी मतदान में शामिल नहीं होने का आग्रह किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के वर्षों बाद भी जमारी गांव विकास से कोसों दूर है. यह गांव विश्रामपुर प्रखंड मुख्यालय से 22 किलोमीटर, एनएच 98 से 10 किलोमीटर व एनएच 75 से 27 किमी दूर है. बावजूद यह गांव सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि मतदान केंद्र संख्या 270 गांव में ही अवस्थित है. नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्त से बाहर मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में बैरिया के रंजन ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने सोमवार को बस स्टैंड से नाबालिग को बरामद कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आवेदन के अनुसार नाबालिग चार मई की शाम दोस्तों के साथ घूमने निकली थी. उसके बाद से गायब है. खोजबीन के बाद परिजनों को जानकारी मिली कि रंजन ठाकुर शादी की नीयत से नाबालिग को भगा ले गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version