झारखंड के इस गांव में निकला अशर्फी से भरा घड़ा, भूत प्रेत समझ डरने लगे थे गांववाले
Jharkhand News, Palamu news: पांकी (शिव शंकर पासवान) : झारखंड के पलामू जिला में स्थित इस गांव में जमीन के नीचे से अशर्फियों से भरा घड़ा निकला, तो भूत-प्रेत का प्रकोप समझकर गांव के लोग डरने लगे. बताया जा रहा है कि पलामू जिला के पांकी प्रखंड अंतर्गत नौडीहा गांव में सिक्कों से भरा जो धातु का घड़ा मिला है, वह मुगलकाल का है. धातु के बर्तन और सिक्के मिलने की जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गयी है.
पांकी (शिव शंकर पासवान) : झारखंड के पलामू जिला में स्थित इस गांव में जमीन के नीचे से अशर्फियों से भरा घड़ा निकला, तो भूत-प्रेत का प्रकोप समझकर गांव के लोग डरने लगे. बताया जा रहा है कि पलामू जिला के पांकी प्रखंड अंतर्गत नौडीहा गांव में सिक्कों से भरा जो धातु का घड़ा मिला है, वह मुगलकाल का है. धातु के बर्तन और सिक्के मिलने की जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गयी है.
नौडीहा गांव में जमीन के समतलीकरण के दौरान सोमवार को सिक्कों से भरा धातु का यह घड़ा मिला है. सूचना मिलने पर पांकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घड़े एवं सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया. पांकी के थाना प्रभारी जेके रमन ने बताया की जो सिक्के मिले हैं, उस पर दो कुछ भी लिखा है, वह उर्दू व अरबी भाषा में है.
उन्होंने कहा कि इसलिए यह मुगल काल का हो सकता है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के बच्चन बैठा के खेत में जेसीबी से समतलीकरण का काम चल रहा था. इसी दौरान खेत में पीतल के एक घड़े पर लोगों की नजर पड़ी. तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. बताया गया है कि घड़े में 102 सिक्के थे.
Also Read: Jharkhand Weather Today : सावन की दूसरी सोमवारी पर झारखंड में जमकर बरसे बदरा, वज्रपात से 5 लोगों की मौतहालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि घड़े में कितने सिक्के थे. कहा जा रहा है कि घड़ा मिलने के बाद सिक्के निकाल लिये गये, लेकिन पुलिस ने कहा है कि किसी भी ग्रामीण ने घड़े से सिक्के नहीं निकाले हैं. जमीन के नीचे से घड़ा निकलने और उसमें सिक्के की पूरे इलाके में चर्चा है.
ग्रामीणों ने बताया कि घड़ा काफी देर तक खेत में पड़ा रहा. जब बारिश हुई, तो घड़े में लगी मिट्टी हट गयी और वह स्पष्ट दिखने लगा. गांव के कई लोगों ने घड़े को देखा, लेकिन भूत-प्रेत लगने के डर से किसी ने घड़ा को नहीं छुआ. ग्रामीणों ने सहमति बनाकर खोला, तो उसमें से चांदी के कई सिक्के मिले.
कुछ लोगों ने यह भी बताया कि यह घड़ा कुछ लोग अपने घर भी ले गये. बाद में जब पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गयी, तो घड़ा बरामद कर लिया गया. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच प्रशासन कर रहा है.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand : 48 घंटे बाद झारखंड में फिर टोटल लॉकडाउन! वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कही यह बातइस मामले में पांकी के प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने बताया उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि को इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गयी है. बरामद सिक्कों को पांकी थाना में रखा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Posted By : Mithilesh Jha