गरीब और असहाय लोगों की मदद कर मनायी विवेकानंद की जयंती

रविवार को बंगाली समिति एवं बंगीय दुर्गाबाड़ी कमेटी ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:54 PM

मेदिनीनगर. रविवार को बंगाली समिति एवं बंगीय दुर्गाबाड़ी कमेटी ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी. इस अवसर पर शाहपुर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. दुर्गाबाड़ी समिति के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार व सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. स्वामी जी जैसी महान विभूति के विचारों के माध्यम से ही समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को अपनी शक्ति जागृत करने का संदेश दिया है. युवा स्वामी विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलें, तभी राष्ट्र का भला होगा. जयंती के अवसर पर बंगाली समिति और दुर्गाबाड़ी कमेटी ने संयुक्त रूप से गरीब, असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर समिति के देवाशीष सेनगुप्ता व दुर्गाबाड़ी कमेटी के देवेश मोइत्रा ने माल्यार्पण किया. मौके पर आशीष दास गुप्ता, अमिताभ राय, सुमित भट्टाचार्य, गौतम घोष, जयंत विश्वास, समीर चटर्जी, गुलशन मिश्रा, आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अमर कुमार भांजा व धन्यवाद ज्ञापन सैकत चटर्जी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version