मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:10 PM

पाटन. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार झा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस क्रम में प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी पर्यवेक्षक, बीएलओ व वोलेंटियर की बैठक हुई. इसके बाद सभी लोगों के बीच मतदाता सूची का वितरण किया गया. तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. बीडीओ ने देश हमें सब कुछ देता है, हम भी तो कुछ देना सीखें…गीत प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड में 116 बूथ हैं. सभी बूथ के लिए एक-एक बीएलओ हैं. वहीं सभी बूथ पर चार-चार वोलेंटियर को रखा गया है. वोलेंटियर में 14 से 18 वर्ष के बच्चों को रखा गया है. बीडीअो ने कहा कि बीएलओ के बीच मतदाता सूची का वितरण कर दिया है, जिसे मतदाताओं के बीच वितरित कर उन्हें जागरूक करना है. यह कार्य नामांकन की अवधि समाप्ति के बाद से शुरू होगा, जो मतदान के पांच दिन पूर्व तक चलेगा. उन्होंने कहा कि वोलेंटियर को मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्र पर रहकर अशक्त, गर्भवती महिलाएं, वृद्ध लोगों को मतदान कराने में मदद करना होगा. मौके पर आशीष सिंह, बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी, शिवम जायसवाल, विनय कुमार शर्मा, आलोक कुमार पांडेय, भोला मिस्त्री, उमेश मिश्रा, अमीन हसन, उत्तम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version