लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करें मताधिकार का प्रयोग
रैली में विभिन्न संगठनों के लोग हुए शामिल, छहमुहान से बाजार क्षेत्र तक गयी रैली
मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर प्रभात खबर की अोर से गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में निजी विद्यालय सहित एक दर्जन से अधिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था के लोग शामिल हुए. नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार व एलबीएस स्कूल की निदेशक सह जायंट्स ग्रुप की वरीय सदस्य सुधा गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. शहर के छहमुहान से रैली शुरू हुई, जो शहर के मुख्य मार्ग व बाजार क्षेत्र तक गयी. इसके माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. बताया गया कि पलामू संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें. रैली में शामिल संस्था के सदस्य बैनर लिए हुए थे. ग्रेटर एसएलए स्कूल के विद्यार्थी व अन्य संस्था के सदस्य हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे. जिस पर मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखे हुए थे. रैली में शामिल लोग वोट करें, देश गढ़ें, जागरूक मतदाता की यही पहचान पहले करें मतदान फिर जलपान, वोट देने हम जायेंगे लोकतंत्र को मजबूत बनायेंगे…सहित कई नारे लगा रहे थे. रैली के समापन के बाद पलामू ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राष्ट्रहित में मतदान करना आवश्यक : सतीश नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने की जिम्मेवारी हम सबकी है. मतदाताओं की जागरूकता से ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा. जागरूकता के अभाव में चुनाव में मतदान का प्रतिशत पलामू जिले में काफी कम है. चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. प्रशासन द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न संस्था के लोग कई तरह की गतिविधियां चला रहे हैं. इसी कड़ी में प्रभात खबर द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया. इसी तरह अन्य संस्थाओं को भी गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए. जागरूकता से ही बढ़ेगा मतदान प्रतिशत : सुधा एलबीएस स्कूल की निदेशक सुधा गुप्ता ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाना हम सबका दायित्व है. राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक होना पड़ेगा. मतदाताओं की जागरूकता से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने पलामू संसदीय क्षेत्र के महिला-पुरुष मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत बतायी. युवा मतदाताओं की भागीदारी जरूरी : मुकेश शाहपुर स्थित ग्रेटर एसएलए पब्लिक स्कूल के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अपने गांव व समाज के विकास के लिए अपने अधिकार के प्रति सजग रहना होगा. चुनाव महापर्व में युवा मतदाताओं के साथ-साथ अन्य सभी महिला-पुरुष मतदाताओं को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. देश में युवा मतदाताओं की संख्या कम नहीं है. ऐसी स्थिति में उनकी भागीदारी से ही लोकतंत्र को बल मिलेगा. वोट की कीमत समझें मतदाता : रंजीत मिश्रा फेडरेशन अॉफ अॉल व्यापार संगठन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने कहा कि चुनाव महापर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है. मतदाता चुनाव का महत्व व अपने वोट की कीमत को समझें. एक वोट से देश की तकदीर व तस्वीर बदल सकती है. इसलिए वोट देने के प्रति जागरूक रहें. सोच समझकर मतदान करें ताकि आपके द्वारा चुने गये प्रतिनिधि गांव, समाज व राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें. जागरूकता रैली में जिन संस्थाओं ने लिया भाग मतदाता जागरूकता रैली में शाहपुर के ग्रेटर एसएलए स्कूल, फेडरेशन अॉफ ऑल व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष चितेश मिश्रा, निखिल, आनंद, लायंस क्लब अॉफ मेदिनीनगर के निलेशचंद्र, अमुक प्रियदर्शी, राघवेंद्र सिंह, परिमल प्रसून, अनूप, मनोज, नगर निगम के सीआरपी सावित्री, ज्योति, चांदनी, सुनीता, जायंट्स ग्रुप अॉफ डालटनगंज के मोहम्मद मुर्तुजा, सतीश जौरिहार, गौतम सिंह गुप्ता, दिलीप, विजय, पंकज लोचन, देवेंद्र कौर, प्रियंका आनंद, सीमा भसीन, कवलजीत, पलामू फुटबॉल एसोसिएशन के महेश तिवारी, इमामुदीन खान, इप्टा के प्रेम प्रकाश, रविशंकर, बंगीय दुर्गाबाड़ी से देवेश मोइत्रा, देवाशीष सेन गुप्ता, प्रसेनजीत दास गुप्ता, बंगाली समिति से गौतम सेन गुप्ता, अमर कुमार भांजा, दिलीप घोष, आशीष दास गुप्ता, मासूम आर्ट ग्रुप से शालिनी श्रीवास्तव, अविनाश तिवारी, मो नसीम, उज्ज्वल सिन्हा, आकर्षक प्रताप, बीरेंद्र यादव, राज प्रतीक पाल, राहुल वर्मा, आदित्य, कन्या सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के मिथिलेश मालाकार, अभाविप के विनीत पांडेय, चंद्रकांत सिंह, हॉकर संघ के शंभुनाथ अग्रवाल, सुनील सिंह, मोहन राम, राकेश पाठक, शिवेंदु कुमार, सैकत चटर्जी आदि शामिल थे.